नई दिल्ली. अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. शुभगमन गिल के शानदार नाबाद शतक (102) और इशान पोरेल (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और भारत ने 203 रन से शानदार जीत दर्ज की.
शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभगमन गिल को मैं ऑफ द मैच चुना गया. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच मुकाबलों में शतक ठोकने वाले भी पहले बल्लेबाज बने. यही नहीं अंडर-19 विश्व कप में कोहली और ऋषभ पंत के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभगमन गिल बन गए हैं.
इससे पहले भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. कप्तान पृथ्वी शॉ दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. उन्होंने 41 रन की पारी खेली. वहीं मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए.
कप्तान के आउट होने के बाद आए शुभगमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक खड़े रहे. उन्होंने 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए.
पाक ने घुटने टेके
जवाब में 273 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. इशान ने 10 रन के योग पर पाक को पहला झटका दिया. इसके बाद तो पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेदबाजों के आगे टिक नहीं सका. पाकिस्तान की ओर से महज तीन बल्लेबाज ही दहाईं का आकड़ा छू सके. विकेटकीपर रोहैल नजीर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए.
भारत की ओर से ईशान पोरेल ने 4, शिवा सिंह-रियान पराग ने 2-2 और अनुकूल रॉय-अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. भारत अब तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगा.