कांगड़ा. शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने एक ख़ास मुलाक़ात कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर पिछले पांच सालों में विपक्ष ने नकारात्मक भूमिका निभाई है. अगर प्रदेश का हित चाहते तो विपक्ष का जहाँ विरोध करने का अधिकार है वहीं पर विपक्ष को प्रदेश हित में अपने सुझाव देने चाहिये थे. जो सरकार नहीं कर पायी उसे उजागर करती. लेकिन पिछले पांच सालों में भाजपा ने सिर्फ व्यक्तिगत आरोपों और बहुत ही निचली स्तर की राजनीति की है.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने से ही प्रदेश का माहौल बिगड़ा है. जो भी घटना प्रदेश में होती थी उन्होंने इस तरह से सनसनी खेज बनाया, जिससे कि प्रदेश शर्मसार हुआ और प्रदेश की छवि पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत बड़ा धक्का लगा है. वह समझते है की प्रदेश के नागरिकों को समझना चाहिये कि इस तरह के नेता प्रदेश को कभी न्याय नहीं दिला पायेंगे.
प्रदेश की जनता सीएम पर विश्वास रखती है
सुधीर ने बताया प्रदेश में चुनाव सिर पर हैं और भाजपा नेता आज भी दुष्प्रचार करने में ही लगे हुये हैं. 2012 में जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्तासीन हुई थी तब से ही भाजपा नेता हर दिन यह कहते रहे कि सरकार चंद रोज में गिर जाएगी, लेकिन अब उन नेताओं के पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है. चुनावों के वक्त भाजपा नेता अपने उस दुष्प्रचार का उत्तर देने के बजाए और झूठ बोल रहे हैं.
भाजपा का नेतृत्व चाहे केंद्र का हो या प्रदेश का सभी दुष्प्रचार में विश्वास रखते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में यह दुष्प्रचार नहीं चलने वाला. प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी और सीएम वीरभद्र सिंह में विश्वास रखती है और विकास को परखने की समझ रखती है. ऐसे में इन चुनावों में भी भाजपा का दुष्प्रचार कोई असर नहीं करेगा और कांग्रेस का मिशन रिपीट विकास कार्यों के दम पर सफल होगा.