नई दिल्ली: शनिवार को अमेरिकी राजदूत-नामित सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) उन्हें एक ‘महान और व्यक्तिगत मित्र’ मानते हैं। गोर ने कहा, “अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्ते को बेहद अहम मानता है, और राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना सच्चा दोस्त समझते हैं।”
सर्जियो गोर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) से भी मुलाकात की।
गोर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी शानदार बैठक हुई। हमने रक्षा (Defence), व्यापार (Trade) और तकनीक (Technology) जैसे अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही हमने ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ (Critical Minerals) के महत्व पर भी बात की।”
PM Modi का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अमेरिका के राजदूत-नामित सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Global Strategic Partnership) को और मजबूत करेगा।”
जयशंकर से भी हुई अहम मुलाकात
दिन में पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बना हुआ है। अमेरिका ने हाल ही में भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगा दिए हैं, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत-नामित सर्जियो गोर से मुलाकात की। हमने भारत-अमेरिका संबंधों और उनकी वैश्विक अहमियत पर चर्चा की।”
ट्रेड डील पर फिर शुरू हुई बातचीत
अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हालिया टेलीफोन वार्ताओं ने उम्मीदें जगा दी हैं कि ट्रेड डील (Trade Deal) पर सकारात्मक नतीजा निकल सकता है। कुछ हफ्तों के अंतराल के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर वार्ता फिर से शुरू हुई है।
सर्जियो गोर ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का अत्यंत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों के विशेष दूत के रूप में नामित किया।”
सर्जियो गोर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव चरम पर है। हालांकि, दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच संवाद और सकारात्मक संकेत यह दर्शाते हैं कि आने वाले दिनों में India-US Relations में फिर से नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है।
