नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की टीम ने शहादतगंज के एक मदरसे में छापा मारा. जहां से पुलिस ने 51 लड़कियों को छुड़ाया. पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद लड़कियों ने मदरसे के मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शुक्रवार रात इस रेड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस का कहना है कि मदरसे का मैनेजर भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं मदरसे के संस्थापक मोहम्मद जिलानी का आरोप है कि कारी तैयब मदरसा हड़पना चाहता है. उन्होंने जमीन खरीदकर मदरसा बनवाकर उसे देखरेख के लिए दिया था, लेकिन उसने मनमानी कर वहां हॉस्टल शुरू कर दिया और सिर्फ लड़कियों को ही दाखिला दे रहा था. यही नहीं कारी तैय्यब उल्टे उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा था.
छात्राओं ने आपबीती एक चिट्ठी में लिखकर उसे पड़ाेस की छत पर फेंका जिसे किसी मोहल्ले वाले ने देखा. उसने चिट्ठी पुलिस के हवाले कर दी जिसके बाद पुलिस ने मदरसे पर छापेमारी की और आरोपी संचालक कारी तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया.
 
								 
         
         
         
        