मंडी(सरकाघाट). डीएसपी सरकाघाट कर्ण गुलेरिया के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी एक पखवाड़े तक स्थानीय पुलिस थाना, हटली चौकी, भांबला चौकी के तहत दो पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को शिक्षित करने के साथ उनपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
डीएसपी ने कहा है कि आमतौर पर देखा गया है कि दोपहिया वाहनों के सवार युवक हेलमेट का प्रयोग करने से गुरेज कर रहे है. वह न केवल अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, अपितु अपने अभिवावकों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इस दौरान पुलिस के जवानों को नाकेबंदी करने के लिए कहा जायेगा और यह अभियान आगामी एक पखवाड़े तक चलेगा.
साथ ही डीएसपी ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर उनके साथ थाना प्रभारी भारत भूषण, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, विनय कुमार, वीरेंद्र राव उपस्थित थे.