नई दिल्ली. Election Commission of India (ECI) ने Vice President Election 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही Nomination Process भी औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है, लेकिन संसद का मानसून सत्र अब भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ रहा है।
संसद में फिर गूंजे नारे – “जय श्री राम” बनाम “अस्सलाम अलैकुम सर”
मानसून सत्र 2025 के दौरान मंगलवार को लोकसभा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जब सांसद ओम बिरला सदन में तो भाजपा कलाकारों ने “जय श्री राम” के नारे लगाए। इसके जवाब में विपक्षी सांसदों ने “अस्सलाम अलैकुम, सर” नारे लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और संसद में जनसंख्या अशिष्णुता और राजनीतिक ध्रुवीकरण पर बहस हो गई है।
हंगामे की भेंट चढ़ा संसद का 12वां दिन
बुधवार को संसद के 12वें दिन की कार्यवाही भी भारी sloganeering, protests, और लगातार adjournments के चलते प्रभावित रही। Lok Sabha और Rajya Sabha – दोनों सदनों को दो-दो बार स्थगित करना पड़ा। पिछले 11 दिनों से संसद में कार्यवाही लगभग ठप है, जिससे Legislative Business बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह सत्र अभी तक low productivity वाला सत्र साबित हो रहा है।
केवल एक विधेयक पारित, पांच प्रमुख बिल अटके
सरकार ने बुधवार को 5 महत्वपूर्ण Bills पारित करवाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन विपक्ष के विरोध और बार-बार के स्थगन के कारण केवल Goa ST Reservation Reorganisation Bill, 2024 को ही Lok Sabha में पारित किया जा सका। बाकी Bills – जिनमें Data Protection Bill, Press Freedom Bill, और अन्य सामाजिक न्याय से जुड़े विधेयक शामिल थे – विपक्ष के विरोध के चलते अटके रह गए।
राज्यसभा में CISF तैनाती पर गर्मा गई बहस
राज्यसभा में उस समय तनाव बढ़ गया जब Congress President Mallikarjun Kharge ने आरोप लगाया कि Upper House में CISF जवानों को तैनात किया गया है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। इसपर BJP President JP Nadda ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है, ना कि विपक्ष को डराने की साजिश।