नई दिल्ली. Vice President Election 2025 की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। BJP Parliamentary Board Meeting रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी, जिसमें NDA Vice President Candidate के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। यह चुनाव 9 सितंबर को होगा, क्योंकि मौजूदा उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ANI Report के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री Narendra Modi, गृहमंत्री Amit Shah, रक्षा मंत्री Rajnath Singh, बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उम्मीदवार के नाम पर गहन चर्चा की जाएगी।
एनडीए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया
हाल ही में हुई एनडीए की एक अहम बैठक में तय हुआ था कि PM Modi और JP Nadda उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का चयन करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री Kiren Rijiju ने कहा था कि यह फैसला सभी एनडीए नेताओं की सर्वसम्मति से लिया जाएगा।
कौन-कौन हैं Vice President Race में?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनडीए जिन नामों पर विचार कर रहा है उनमें प्रमुख हैं –
आरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)
थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)
आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)
ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)
इसके अलावा Manoj Sinha (LG of Jammu-Kashmir) और VK Saxena (LG of Delhi) भी संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि RSS Thinker Sheshadri Chari या Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh को भी NDA अपना उम्मीदवार बना सकता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव संख्या
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वोट करते हैं। कुल प्रभावी संख्या 781 MPs है और जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 391 वोटों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के पास 422 सांसद हैं, इसलिए एनडीए उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
