अर्की(शिमला). प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कियााा. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बातल में पंचायत सदन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए बनाए जाने वाले सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा.
उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल में कभी भी राजनीतिक भेदभाव नहीं किया और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाने का प्रयत्न किया है. वीरभद्र सिंह ने बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ने का एक समान अवसर देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर बेटियों को बेटों के समान मान कर उन्हें बराबर का दर्जा दिया जाता है उस क्षेत्र का स्वतः ही विकास हो जाता है.
सामुदायिक भवन के लिये समुचित राशि का होगा प्रबंध
उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के लिए बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन के लिये हरसंभव राशि का प्रबंध करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही क्षेत्र की जनता द्वारा अस्पताल में डाक्टरों की पूर्णकालिक तैनाती और अन्य मांगों को भी शीघ्र
पूरा करने का आश्वासन दिया.
“स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोग से करेंगे विकास”
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय अवस्थी ने भी जनता को संबोधित करते हुए अर्की क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व सहयोग से अर्की के विकास कार्याें की गति को और अधिक बढ़ाया जाएगा.
इस अवसर पर उनके साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री हर्ष महाजन, प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो.अमर चंद पाल, प्रदेश संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव डा.मस्तराम शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर, अर्की ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जैनब चंदेल, संजय ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष पदम चंद ठाकुर, महामंत्री मोहन लाल शर्मा और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.