शिमला. अधूरे दस्तावेज जमा होने के कारण नामांकन पत्र रद्द हो जाने के बाद विद्या स्टोक्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाख़िल की है. जिस पर आज सुनवाई होनी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने ठियोग से कांग्रेस उम्मीदवार विद्या स्टोक्स का नामांकन पत्र रद्द कर दिया था. ठियोग विधानसभा सीट से विद्या स्टोक्स का नामांकन रद्द होते ही कांग्रेस बैकफ़ुट पर चली गई थी, लेकिन अब खुद विद्या स्टोक्स ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
संबंधित ख़बर: दीपक राठौर के नाम वापस लेने से पहले ही विद्या स्टोक्स का नामांकन रद्द
नामांकन रद्द होने का कारण जरूरी दस्तावेजों का पूरा नहीं होना पाया गया था, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने उनके पर्चे पर मुहर नहीं लगाई और उसे खारिज कर दिया था.