घुमारवीं(बिलासपुर). पिछले करीब दो माह से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हआ है. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करने के साथ ही बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी मंडराने लग गया है.
घुमारवीं विकासखंड की ग्राम पंचायत औहर के पूर्व प्रधान देश राज शर्मा फटोह पंचायत प्रधान कुलजीत ठाकुर रोहिन, पंचायत प्रधान रमेश मामू सहित ग्रामीण सोहनलाल, नेक चंद, दुनीचंद , रामलाल, रीतेश कुमार, रोशन लाल नागपाल, सियाराम, इंद्री देवी, सुनीता देवी, कला देवी, रत्नी देवी सहित सैकड़ों लोगों ने उपायुक्त बिलासपुर से गुहार लगाई है कि इस सड़क की सुध लें तथा कंपनी को निर्देश दें कि वह समय समय पर इस निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव करें, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके. ग्रामीणों ने धूल से बचाने की गुहार लगाई है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे उनके मकान होने के कारण वाहनों से उड़ी धूल ना केवल उनके घरों में प्रवेश करती है, बल्कि पशुओं के लिए हरा चारा भी चौपट हो गया है. औहर पंचायत के पूर्व प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी कई बार इस बारे कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कंपनी अधिकारियों पर असर नहीं होता है.
रेशम पालन हुआ प्रभावित
फटोह पंचायत प्रधान कुलदीप ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर कंपनी ने निर्माण कार्य छोड़ दिया है तो वह आईपीएच विभाग या पंचायत को ही इस बारे में निर्देश जारी करें ताकि वह सड़क पर पानी का छिड़काव कर सकें.
पंचायत प्रधान कुलजीत ठाकुर ने बताया कि अधिकांश लोगों ने घरों में रेशम कीट का कार्य भी कर रहे हैं लेकिन उनके लिए शहतूत के पेड़ों पर मिट्टी जमा होने के कारण रेशम के कीट भी मर चुके हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि वह किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें तथा जिन किसानों का व्यवसाय धूल मिट्टी के चलते चौपट हो गया है, प्रशासन उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं. लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा.