नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यात्रा के दरम्यान पत्थरों से हमला हुआ. बक्सर जिले के नांदन गांव में शुक्रवार को उनपर हमले किये गये. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया. मुख्यमंत्री को बचाने के क्रम में उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. गांव के लोग विकास नहीं होने की वजह से नाराज थे.
पत्थर फेकने के बाद भगदड़ मच गयी. पत्थर लगने की वजह से कई गाड़ियों के शीशे टूट गये.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री समीक्षा यात्रा पर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. समीक्षा यात्रा के दौरान हर जिले में ‘सात निश्चय’ से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज उन्मूलन कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के क्रियान्वयन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं का अनुपालन और अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है.
पिछले साल समीक्षा यात्रा की शुरुआत चम्पारण से हुई थी. 18 जनवरी को यात्रा का अंतिम पड़ाव है.