मंडी(करसोग). सोमवार को कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर महारैली का आयोजन किया. मुख्यमंत्री का करसोग पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. करसोग कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को शाल, टोपी, फूल की माला सहित हनुमान की गदा देकर सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करसोग की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करसोग से पांचवीं बार सीपीएस मनसाराम को भारी मतों से विजयी बनाएं व करसोग का विकास कराएं. कांग्रेस सरकार ने करसोग में रिकॉर्ड विकास कार्य किये है.
वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर सीधा वार करते हुए कहा कि बीजेपी बहुत झूठी पार्टी है. यदि झूठ का कंपटीशन कराना पड़े तो बीजेपी को गोल्ड मेडल मिलना निश्चित है. अगर इनके खिलाफ कोई कटाक्ष करता है तो उसके खिलाफ ये कई झूठे मुकदमे दायर कर देते हैं. इसलिए इनकी झूठी बातों में न आएं.
मुख्यमंत्री ने करसोग कांग्रेस प्रत्याशी मनसाराम की छवि को बिल्कुल पाक साफ बताया व लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं.
काग्रेस प्रत्साशी मनसा राम ने संबोधन में कहा कि यहां पर झूठे प्रचार के लिए कई योगी व भोगी आएंगे. वह झूठ बोल कर चले जाएंगे, इनके प्रलोभन में न आकर विकास करने वाली काग्रेस प्रत्याशी को वोट दें.
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष पृथ्वीसिंह नेगी, उपाध्यक्ष हीरालाल गौतम, धन्नालाल महाजन, मोती राम ठाकुर, रोशन लाल, यूवा अध्यक्ष रूप ठाकुर, गोपाल ठाकुर, कमला वर्मा, चमेलू देवी, कलावती सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.