मंडी(सरकाघाट). हाल ही में एक नाबालिग दलित लड़की को गांव के ही तीन युवकों द्वारा अपहरण और एक युवक के द्वारा लड़की के साथ रेप करने की घटना सामने आयी थी. इस मामले में तीनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है. इसी मामले में संज्ञान लेते हुये राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने सरकाघाट में पीड़ित और उसके परिवार से मुलाकात की है और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया है.
आयोग ने पीड़िता को 90 हजार रूपये की मदद की है. 10 हजार रूपये प्रशासन की तरफ से पीड़िता को पहले ही दिये जा चुके हैं. यह जानकारी मंडी में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या डा. स्वराज विद्वान ने पत्रकार वार्ता में दी.
विद्वान ने प्रदेश की सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि देवभूमी हिमाचल में बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ रही है. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं प्रदेश सरकार के नुमाइंदे ऐसे असमाजिक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं.
विद्वान ने कहा कि जिस प्रदेश में नाबालिग और दलित बच्चियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिये. विद्वान ने इस प्रकार के मामलों को मीडिया के द्वारा उठाए जाने पर भी आभार जताया है.