शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास सुनिश्चित बनाया है. समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं. अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश को अनेक संगठनों व भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए हैं, जो प्रदेश सरकार की अभूतपूर्व विकास को दर्शाता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही नीतियों व कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि इनसे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.
सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के फोल्डर का किया विमोचन
Leave a comment