कांगड़ा(बैजनाथ). भाजपा कार्यकर्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी अनुसूचित जाति सदस्य तिलकराज ने वीरवार को गांव कल्याण मझैरना में वॉलीबॉल ट्रॉफी के समापन में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों ने तिलकराज को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया.
मुख्यतिथि द्वारा टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए. इस मौके पर तिलक राज ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को युवा पीढ़ी को सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश देने के लिए आग्रह किया, ताकि युवा पीढ़ी इस तरह से ही आयोजन करती रहे. उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलकूद व अन्य समाजिक व राष्ट्रहित के कार्यों के लिए प्रेरित किया.
तिलकराज ने युवा पीढ़ी से अपने बुजुर्गों वह समाज हित के लिए समय देने वाले दिशा-निर्देशको का मार्गदर्शन लेने का आग्रह किया, ताकि उन्हें किसी भी समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. वह हर समाज हित देश हित क्षेत्र के लिए अच्छे मार्ग पर चलें और क्षेत्र का नाम रोशन करें.
उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए प्रोत्साहन राशि के रूप में 2100 रुपए दिए. सभी क्षेत्रवासियों ने तिलकराज का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों की सुध ली और सबको अच्छे विचारों से अवगत कराया और युवा पीढ़ी को सही मार्ग दर्शन करवाया.