सिरमौर (नाहन). नाहन चुनाव क्षेत्र के विक्रम कैंसल पोलिंग बूथ पर पिछले ढाई घंटे से मतदान नहीं हो पाया है. दरअसल यहां सुबह 8:00 बजे से ही वोटिंग मशीनें खराब चल रही है. 3 बार मशीनें बदली गई बावजूद की कोई भी मशीन ठीक नहीं चल रही है. जिसके चलते यहां पहुंचे हुए मतदाताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
इस दौरान एक बुजुर्ग की लाइन में खड़े होने से तबियत खराब हो गयी, मौके से कई दर्जन वोटर मतदान केंद्र छोड़ अपने घर को लौट गए. वहीं, मौके पर पहुंचे नाहन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजीव बिंदल ने निर्वाचन आयोग की तैयारी पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़े: हिमाचल विधानसभा चुनाव: कई जगह पर EVM खराब होने से मतदान में आई परेशानी
वहीं, आपको बता दें कि यह पहली जगह नहीं है जहां मशीन खराब हुई है. इससे पहले सोलना जिला के दून में भी वोटिंग मशीन खराब हो गयी थी. जिस कारण मतदान देरी से शुरू हुआ.