जिला मुख्यालय के निटकवर्ती गांव टक्का में पानी भरने को लेकर दो परिवारों में जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया. वारदात में रॉडो एवं डंडो से जमकर वार हुए. जिससे तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार टक्का गांव में देर रात घर के नजदीक लगे नल में पानी को लेकर दो परिवारों में कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते कहा-सुनी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान तैश में आकर एक पक्ष के लोगों ने डंडे व लाठियों से वार कर दिए. जिसमें टक्का निवासी सुशील, ज्योति व सिमरन को गंभीर चोटें पहुंची.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों पक्षों में कुछ दिनों से पानी के नल को लेकर विवाद चल रहा है जो इस बार खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी. एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घायलों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं.