मंडी(सुंदरनगर). ग्राम पंचायत जड़ोल-बैहना सड़क पर रसोई और स्नानघर का पानी सड़क पर फेंका जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इस संबंध में वार्ड मेंबर सपना कुमारी, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने पंचायत प्रधान कर्मचंद चोपड़ा और एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान से शिकायत की.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर फेंके गए पानी से बीमारी आदि के पनपने का खतरा भी मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व में लोक निर्माण विभाग के जेई को सूचित कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने न तो सड़क के नुकसान की रिपोर्ट बनाई और न ही मौके पर आए.
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उदासीनता से सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है. शिकायतकर्ताओं में सपना कुमारी, अमर ठाकुर, राकेश कुमार, राखी कौंडल, इंद्र सिंह, सोहन सिंह, रमेश, सोहन ठाकुर और कर्मचंद शर्मा आदि शामिल हैं.