देश के कई हिस्सों में खराब मौसम की वजह से जानें जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को को भारी से भारी बारिस होने की चेतावनी दी थी. बिहार में बारिस के साथ तेज हवा चली. एनडीटीवी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में 19 लोगों की जानेंं चली गई. ये सभी मौतें बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई हैं.
वहीं असम की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. भारी बारिस के बाद बाढ़ की स्थिति और गंभीर बन गई. ज असम के करीमगंज जिले में बाढ़ से आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है जबकि 15 जिले में करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक 1096 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और करीब 41 हजार 200 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से वैशाली जिले में पांच लोगों की, पटना और भोजपुर में तीन-तीन लोगों की, सारण में दो लोगों की और रोहतास, नालंदा और अररिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इसके अलावा भोजपुर जिले में दो व्यक्ति जख्मी हो गए. पटना में सर्वाधिक 48 मिमी बारिश हुई जबकि भागलपुर और गया में क्रमश: तीन मिमी और 0 . 6 मिमी बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में भारी बारिश हुई. बड़ी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. घाघरा और शारदा नदियां खतरे के निशान के उपर बह रही हैं.