हमीरपुर(भोरंज). शहर के विभिन्न कस्बों में वाहनों के लिये पर्याप्त पार्किंग का न होना एक विकराल समस्या बनती जा रही है. इसके चलते शहर में जाम लगना एक आम बात हो गयी है. इलाके के किसी नेता ने इस समस्या की सुध नहीं ली है. यही नहीं दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही सामान रखने से सड़क और भी सिकुड़ने लगी है. लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने तथा पार्किंग की व्यवस्था ठीक करने मांग की है.
शहर में वाहनों की संख्या अच्छी-खासी है लेकिन पार्किंग न के बराबर है. जाहु, भरेड़ी, लदरौर, चंदरुही, बस्सी, तरक्वाड़ी, अवाह देवी, परोल, कैहरवीं, भोरंज में हर दिन हजारों की संख्या में वाहन चलते हैं, लेकिन वाहनों के लिये पर्याप्त पार्किंग न होने के चलते वाहन चालकों द्वारा अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे ही पार्क किया जा रहा है.