नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनावों में NDA की शानदार जीत के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन समेत NDA के कई नेता पटना में JDU अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। मुलाकात में सरकार गठन को लेकर प्रारंभिक और अनौपचारिक चर्चा हुई।
दिल्ली में नीतीश खेमे की अहम बैठक
JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया पर शुरुआती बातचीत हुई।
कैबिनेट भंग की तैयारी, JDU ने सभी 85 विधायकों को बुलाया
राज्य मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक कल होने की संभावना है, जिसमें कैबिनेट भंग करने की सिफारिश की जाएगी।
इधर, JDU ने अपने सभी 85 नव-निर्वाचित विधायकों को पटना बुलाया है। कल JDU विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
NDA के सभी दल चुनेंगे अपने नेता
NDA की पांचों घटक पार्टियां अपने-अपने विधायक दलों की अलग बैठकें करेंगी, जिसमें वे अपने नेता चुनेंगी। इसके बाद NDA की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें गठबंधन के नेता का चयन किया जाएगा और सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
LJP (RV), HAM और RLM में भी गतिविधियां तेज
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की विधायक दल की बैठक में राजू तिवारी को नेता चुना गया है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) की बैठकों का आयोजन आज किया जाना है, जहां उनके विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।
RJD में अंदरूनी कलह, रोहिणी का बड़ा बयान
चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में आंतरिक मतभेद गहरा गए हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए RJD छोड़ने और लालू परिवार से रिश्ते तोड़ने की घोषणा कर दी है। मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि पार्टी की बड़ी हार पर कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूछ रहे हैं, और जब उन्होंने यह सवाल उठाया तो तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज खान ने उन्हें धमकाया। रोहिणी आचार्य ने 2024 लोकसभा चुनाव में सारण से चुनाव लड़ा था।
