नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर के भव्य पुनर्विकास की आधारशिला रखी, जिसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। इस महत्वपूर्ण धार्मिक परियोजना का बजट 882.87 करोड़ रुपये से अधिक है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री और प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। यह जानकी मंदिर redevelopment प्रोजेक्ट बिहार के धार्मिक tourism को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
11 महीनों में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया
67 एकड़ में फैले इस विशाल मंदिर परिसर का निर्माण अगले 11 महीनों में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार कैबिनेट ने इसे मंजूरी देते हुए 882.87 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसमें से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और परिसर के नवीनीकरण पर, जबकि 728 करोड़ रुपये धार्मिक tourism promotion और सुविधाओं के विकास में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 10 साल के लिए 16 करोड़ रुपये रखरखाव पर खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSTDC) द्वारा संचालित होगा।
राज्य सरकार ने मंदिर के विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन भी किया है। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, इस मंदिर का विकास राम जन्मभूमि अयोध्या की तरह बड़े पैमाने पर किया जाएगा। पुनौरा धाम, जो सीतामढ़ी से करीब 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है, धार्मिक यात्रियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।
अमित शाह का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव की नज़दीकी के चलते राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बिहार सरकार ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री से भी पुनौरा धाम में एक रेलवे स्टेशन बनाने का अनुरोध किया है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और religious tourism को और बढ़ावा मिलेगा।