सोलन. जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विंग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शाण्डिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हैरानी वाली बात यह है कि चुनावी समय में इस कार्यक्रम के प्रति कार्यकर्ताओं का रवैया उदासीन दिखा. कांग्रेस भीड़ जुटाने में भी असमर्थ दिखी.
चार वर्ष पूर्व मुरारी मार्केट के हॉल में कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित हुआ था तब वहां पैर रखने की जगह भी नहीं थी. आज वही हॉल खाली नजर आ रहा था.
वहीं, इस मामले पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शाण्डिल ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ कार्यकर्ता खेतों में व्यस्त हैं तो कुछ श्राद्धों की वजह से कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं यही वजह है कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की संख्या कम नजर आ रही है लेकिन कार्यकर्ताओं में वही जोश है जो आज से पहले था.