घुमारवीं (बिलासपुर). झंडूता विधानसभा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत समोह के गांव कजैल की 42 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतिक महिला के ससुर की 16 दिन पहले लम्बी बीमारी के कारण मौत हो गईं थी. परमजीत कौर आयु 42 वर्ष सुबह जैसे ही 6 बजे उठकर शौचालय गई तो रात तूफान के कारण बिजली की सर्विस टूट कर रास्ते मे पड़ी थी.
अंधेरा होने के कारण वह बिजली की तार के लपेटे में आ जाने के कारण करंट लगने से जमीन पर गिर गईं. गांव वालों और स्थानीय लोगों की सहायता से उसे झंडूता सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के लिए जिला हस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
गौरतलब रहे कि परमजीत कौर आयु 42 साल पत्नी स्वर्गीय नन्दलाल अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है. पंचायत प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि गरीब परिवार है और आई आरडीपी में चयनित है तथा प्रशासन से अनुरोध किया है कि आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. इन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान दिया जाए. लोगों ने विधायक से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए. झंण्डुता थाना में मामला दर्ज कर पुलिस के द्धारा छानबीन की जा रही है. एसपी आशोक कुमार ने मामले की पुष्टी की है.