ऊना(चिंतपूर्णी). उपमंडल अम्ब के तहत गोंदपुर बनेहड़ा गांव की महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
पुलिस थाना अम्ब में दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वीरवार सुबह जब वह खेत में गई तो देखा कि उसके खेत से किसी ने दो पेड़ काट लिए थे. उसके मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति के पशुशाला के बाहर पेड़ के पत्ते व टहनियां बिखरी हुई थीं.
शक होने पर जब महिला वहां चेक करने गई तो गांव का ही एक व्यक्ति आ गया. जब महिला ने उससे इस बारे में पूछा तो वह महिला से अश्लील हरकतें करने लगा. इसका विरोध करने पर जब महिला चिल्लाई तो उसका जेठ वहां पर आ गया तथा आरोपी मौके से भाग गया. हालांकि महिला का आरोप सही है या गलत यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
जांच शुरू
एसएचओ अम्ब मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.