सोलन(कसौली). विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है चुनावों में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट अपील कर रहे है. वोट अपील करने में महिलाएं भी पीछे नहीं है.
पिछले विधानसभा चुनावों में 24 मतों से मिली हार को इस बार जीत में तब्दील करने के लिए कसौली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो में पूर्व कसौली महिला ब्लॉक की पदाधिकारी घर-घर जाकर विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगकर स्थिति जांच रही हैं.
अगले दिन कांग्रेस प्रत्याशी स्वंय जाकर वोट अपील कर रहे है सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुल्हाड़ी पंचायत की ठांमाली, छ्टेरा, भालों, थड़े का ठाकुरद्वारा व धर्मपुर के आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने जमकर प्रचार प्रसार किया.