हमीरपुर. सुजानपुर में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा न होने को लेकर जोरदार हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुलता भी फूंका. उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है. दरअसल सुजानपुर में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी, जिसमें महिलाों का गुस्सा फूट पड़ा.
प्रदेश की महिला भाजपा मोर्चा की अध्यक्ष इंदू गोस्वामी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. देवभूमि कहलाने वाले प्रदेश में अब रोजाना रेप-छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. पहले लोग घरों को ताले नहीं लगाते थे, आज घर भी सुरक्षित नहीं हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर स्कूल से लड़कियां घर पहुंचने में ज़रा भी लेट हो जाए तो परिजन अनहोनी की अशंका से घिर जाते हैं.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग कह रहा कि लड़कियां ग्रुप में स्कूल आएं और जाएं, लेकिन यहां की भौगोलिक स्थिति के कारण ऐसा संभव नहीं है. महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं है, कोटखाई प्रकरण इसकी गवाही दे रहा है. वीरभद्र सरकार केवल रसूखदार लोगों को बचाने में लगी है.