सोलन(दून). बद्दी में पुलिस ने एक महिला से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बद्दी के एसएचओ मस्तराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिला पाल कौर पर निगाह रखी जा रही थी. सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 2 में महिला के किराए के कमरे पर छापा मारा. टिन के डिब्बों में छिपाकर रखा गया 15 पैकेट चुरा पोस्त बरामद किया गया. प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो का था.
मामले की पुष्टि करते हुए बद्दी के एसपी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने चूरा पोस्त को कब्जे में लेकर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होने कहा कि इस तरह से नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और इनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी.