चित्तौडगढ : वंडर सीमेंट लिमिटेड के द्वारा निम्बाहेड़ा ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह के समस्त गाँव में लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाईटों का उद्घाटन किया. इस मौके पर वंडर सीमेंट के सहायक उपाध्यक्ष नितिन जैन, निदेशक सी. के. एस. बी चित्तौड़गढ़ कैलाशसिंह बडोली एवं जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे. जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत के चारों ग्राम में कम्पनी की ओर से 150 एलईडी स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रहीहैं, जिससे गांव के सार्वजनिक रास्तों पर रोशनी रहेगी. कार्यक्रम में सरपंच नारायण भील, उपसरपंच घनश्यामसिंह सोलंकी, प्रधानाध्यपक रा.उ.मा.वि. डाॅ. डी. एन. भारद्वाज सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
निम्बाहेड़ा ग्राम पंचायत को मिली एलईडी की सौगात
Sushant Mishra
June 27, 2017
Updated 2017/06/27 at 10:59 AM
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h