नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पहले से ज्यादा गंभीर हो गया है. गुरुवार को भी यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है.
केंद्रीय जल आयोग की ओर से यमुना जल स्तर को लेकर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक यमुना पानी खतरे के निशान से 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है. आज शाम तक जल स्तर 208.75 मीटर को पार करने का पूर्वानुमान है. यह हाल उस समय है, जब दिल्ली में मंगलवार से बारिश नहीं हुई है.
प्रभावित इलाके में चलाया राहत और बचाव अभियान
फिलहाल, यमुना का पानी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास, जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार, आईटीओ, दिल्ली गेट सहित दर्जनों इलाकों में फैल गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू आपरेशन चलाने को कहा गया है. इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, डीडीएमए, सहित अन्य एजेंसियां राहत कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं.
दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित इलाके में पहुंचने की अपील की है. गुरुवार को एक ट्वीट कर उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है.
प्रभावित इलाकों में स्कूलों को किया बंद
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को जिन इलाकों में पानी भर रहा है वहां के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यमुना के जल स्तर में वृद्धि की वजह से निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नए रूट प्लान पर अमल करने को कहा है. साथ ही वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही में बदलाव किया गया है.
दिल्ली में एमरजेंसी जैसी हालात- आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद राजधानी के हालात को आपातकाल जैसा करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एमरजेंसी जैसे हालात हैं. दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ की यमुना का जलस्तर इतना ऊंचा हुआ है. यमुना के आसपास के इलाके में पानी भर गया है.
दिल्ली मेट्रो का यमुना बैंक स्टेशन प्रभावित
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्वीट कर कहा है कि यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क फिलहाल दुर्गम है, लेकिन इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है.