नई दिल्ली. यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह के घनी धुंध के कारण आपस में 10 गाड़ियां टकरा गयीं. हालांकि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. वाहनों में सवार लोगों और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला.
बता दें कि नोएडा से आगरा की तरफ आ रहे रास्ते में सुबह धुंध में एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया. इसके बाद देखते ही देखते कई वाहन एक दूसरे से भिड़ते गए. आलम यह हुआ कि एक्सप्रेस वे पर 10 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. संयोग था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है.