कांगड़ा(इंदौरा). विजय मेमोरियल वरिष्ठ मध्यमिक स्कूल, इंदौरा में ताई कमांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया पठानकोट के एसोसिएशन द्वारा ‘येलो बेल्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल की चेयर पर्सन सोनिया शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस प्रतियोगिता में स्कूल के 61 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
दो स्कूली बच्चों ने बढ़ाया मान
प्रतियोगिता में 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, 17 छात्र-छात्राओं को रजत पदक व 21 छात्र-छात्राओं को कांस्य पदक मिले. इस स्कूल के छात्र-छात्राओं की टीम ने अक्टूबर माह में अमृतसर में आयोजित पंजाब के विभिन्न स्कूलों की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था. नौवीं कक्षा के रजत शर्मा व दशवीं कक्षा के सक्षम ने स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
सोनिया शर्मा ने कहा होते रहने चाहिए प्रतियोगिताएं
बेहतर प्रदर्शन के लिये चेयर पर्सन सोनिया शर्मा ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे. स्कूल चेयरपर्सन सोनिया शर्मा ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं होते रहने चाहिए.