हमीरपुर. 10 जुलाई को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रही परिवर्तन रथ यात्रा का समापन चिन्तपुरनी विधानसभा में होगा. यात्रा के अंत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आयेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हमीरपुर में परिधि गृह में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हमीरपुर जिला की पाँचों विधानसभाओं से तीन तीन सौ लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने अम्ब के राम लीला ग्राउंड जायेंगे.
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आदर्श कान्त ने की. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में पूर्व में हुए भाजपा के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. आने वाले समय में पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा कर रूप रेखा तय की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेमकुमार धूमल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्त्ता बढ़चढ़ कर भाग लें. पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार को घर-घर तक पहुँचाने में कोई कमी नहीं रखें. माफिया राज, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का माहौल कांग्रेस की निकम्मी सरकार ने बना कर रखा है. कार्यकर्त्ता इस बात की चर्चा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से करें.
बैठक में जुलाई माह के अंत में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की चर्चा भी की गयी. भाजपा ने आगामी समय में दलित समुदाय के लोगों की अगुवाई में दलित स्वाभिमान सम्मेलन करने की योजना बनाई है. जिसके तहत 30 जुलाई को हमीरपुर, 5 अगस्त को सुजानपुर, 6 अगस्त को भोरंज और 11 अगस्त को बड़सर में यह सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. नादौन मंडल भी 15 अगस्त से पहले यह कार्यक्रम करवा लेगा.