कुल्लू. राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल प्रतियोगिता में पेशे से पत्रकार युक्ति पांडे के सर विंटर क्वीन का ताज सजा है. उन्होंने 60 प्रतिभावान सुंदरियों को पछाड़ते हुए यह प्रतियोगिता जीती है. उनके विंटर क्वीन बनने से पत्रकार समाज में भी खुशी की लहर है. उधर, नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन की महिला अध्यक्ष उपासना शर्मा ने इस कामयाबी पर बधाई दी हैं. विंटर क्वीन के ताज के अलावा उन्हें एक लाख का नगद इनाम मिला है. युक्ति पांडे ने शरद सुंदरी 2018 का खिताब जीतकर पत्रकार समाज को भी गोरवान्वित किया है.
पत्रकारों के लिए यह खुशी की बात
पेशे से पत्रकार युक्ति पांडे ने विंटर क्वीन का ताज हासिल करके कलम के सिपाहियों का मान बढ़ाया है. खासकर महिला पत्रकारों के लिए यह खुशी की बात है. यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिऐशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही. उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिऐशन महिला पत्रकारों का सम्मान करती है यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में ऐसोसिएशन ने महिला पत्रकारों को संगठित करने के लिए अलग से भी विंग बनाया है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन महिला पत्रकार के उत्थान के लिए कृत संकल्प है.
युक्ति पांडे भी एक निर्भिक पत्रकार हैं
धनेश गौतम ने कहा कि एक समय था कि हिमाचल प्रदेश में इक्का-दुक्का महिला पत्रकार ही इस क्षेत्र में नजर आती थीं. लेकिन आज हर क्षेत्र की भांति इस क्षेत्र में भी विभिन्न परिस्थितियों के वाबजूद महिला पत्रकार कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि युक्ति पांडे भी एक निर्भिक पत्रकार हैं और आज युक्ति ने यह सिद्ध कर दिया है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां महिलाएं नाम कमा रही हैं वहीं, सौंदर्य व प्रतिभा में भी आगे हैं.