कुल्लू. पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल के दौरान कुल्लू जिला की रहने वाली युक्ति पांडे के सिर शरद सुंदरी का ताज सज गया. शरद सुंदरी प्रितियोगिता के अंत में 10 सुंदरियों का चयन किया गया. जिसमे हर बाधा को पार करते हुए कुल्लू के शमशी की रहने वाली युक्ति पांडे ने विंटर कार्निवाल का खिताब अपने नाम किया. वहीं, मंडी की रहने वाली एलेक्स ने दूसरा तथा शिवानी राठौर ने तीसरा स्थान हासिल किया.
5 दिन तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर की 30 सुंदरियों ने भाग लिया था. जिसमे 10 सुंदरियां ही अंतिम फाइनल में पहुंच पाई थी. अंतिम प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा सुंदरियों से कई तरह के सवाल किए गए. जिसे शरद सुंदरी युक्ति पांडे द्वारा पूरा किया गया. जिसके चलते निर्णायक मंडल द्वारा उसे शरद सुंदरी 2018 घोषित किया गया.