कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी के बाद उनके बेटे राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की चर्चा जोरो पर है. हालाकि अब इसकी तारीख तय हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक राहुल इस साल अक्टूबर महीने में कांग्रेस अध्यक्ष पद का कमान संभाल सकते हैं.
पिछले साल नवंबर में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सदस्यों ने एकमत होकर राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की इच्छा जताई थी. वहीं मंगलवार को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस में 15 अक्टूबर तक संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के दौरान सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं, जिससे राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने का रास्ता साफ हो सके.
सोनिया अपनी पार्टी के लोगों को 2019 के चुनाव के लिए कर रही है तैयार
कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से 2019 के चुनाव के लिए तैयार रहने और भारत के मूल तत्व और विचार को बचाए रखने को कहा है. जिसे सरकार खत्म करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ,एके एंटनी, पी चिदंबरम, और गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.