बिलासपुर. शिवरात्रि पर मंदिर में 11 दिवसीय शिव महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके लिए मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, साथ ही रंग-बिरंगे फूलों से भी मंदिर की सजावट की गई है.
नैना देवी के नवनियुक्त अध्यक्ष एसडीएम अनिल चौहान ने मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यह शिवरात्रि महोत्सव 11 दिन तक चलेगा शिवरात्रि के दूसरे दिन पूर्ण होती पड़ेगी और विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा.
इस शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मुख्य पूजा का कार्य पुजारी विशाल शर्मा कर रहे हैं. वहीं पर पूरे संचालन का कार्य पुजारी आनंद गोपाल और पुजारी चंडी शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है. मंदिर न्यास के अधीक्षक राम कृष्ण शर्मा का कहना हैं की शिवरात्रि महोत्सव के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर न्यास पूर्ण सहयोग दे रहा हैं.