शिमला. आज यानी 21 मई से हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के 233 टेस्ट फ्री होंगे. अभी तक प्रदेश के अस्पतालों में सेवाएं दे रही एसआर लैबस को आज शाम पांच बजे हटा दिया गया है. इसके स्थान पर पुणे की कंपनी मरीजों को टेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
चंडीगढ़ जांच के लिए भेजेंगे नमूने
नई कंपनी जब तक प्रदेश में आधारभूत ढांचा स्थापित नहीं कर लेती है, तब तक कंपनी के कर्मचारी सैंपल चंडीगढ़ जांच के लिए लेके जाएंगे. इसके लिए कंपनी की ओर से 8 से 10 गाड़ियां लगाई जाएंगी. कंपनी ने प्रतिदिन मरीजों को रिपोर्ट देने का दावा किया है. यह सेवाएं प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पतालों, सिविल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध होगी.
अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी शामिल
अब तक हिमाचल के अस्पतालों में 11 तरह की श्रेणियों में आने वाले मरीजों को ही यह सुविधा मिलती थी, लेकिन अब सभी मरीजों को निशुल्क टेस्ट सुविधा का लाभ मिलेगा. इसमें अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी शामिल हैं.