नई दिल्ली. पद्मावती का विरोध बढ़ता जा रहा है और अब यह खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. राजस्थान में जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ के किले से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला है. इसके साथ ही वहीं पर लिखा हुआ मिला कि हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं.
यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई. कुछ लोग मार्निग वॉक के लिए निकले थे जिन्होंने किले की दीवार से शव को लटकते हुए देखा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा. पुलिस को युवक के जेब से आईडी कार्ड मिला है जिसमें युवक का नाम चेतन सैनी है और वह जयपुर के शास्त्री नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
पत्थर पर लिखी थी धमकी
शव के पास ही पत्थर पर धमकी भरे शब्द भी लिखे थे. पत्थर पर लिखा हुआ था कि पद्मावती के विरोध में हम सिर्फ किले पर सिर्फ पुतले नहीं लटकाते. हम में है दम.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा स्पष्ट
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि पहली नजर में तो मामला आत्महत्या का लग रह है. लेकिन आत्महत्या हुई है या फिर हत्या ये पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं इस मामले पर करणी सेना का कहना है कि वह घटना की निंदा करते हैं. उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.