नई दिल्ली. राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. ट्विटर पर हर रोज पीएम से कर रहे सवालों के सिलसिले के दौरान उन्होंने मंगलवार को सातवां प्रश्न पूछा है जिसमें उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा है ‘जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, जीएसटी सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो- महंगाई मार गई, बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’
22 साल का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-7वाँ सवाल:
जुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो –
महंगाई मार गई
बढ़ते दामों से जीना दुश्वार
बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार? pic.twitter.com/1S8Yt0nI7B
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 5, 2017
राहुल गांधी अपने ट्विटर अकाउंट से रोज पीएम मोदी से एक सवाल पूछते हैं. जिसमें वह ’22 साल का हिसाब गुजरात मांगे जवाब’ के तहत सवाल खड़े कर रहे हैं. अब तक राहुल छह सवाल कर चुके है.जिसमें उनका छठवें सवाल में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए लिखा था कि भाजपा की दोहरी मार, एक तरफ युवा बेरोजगार, दूसरी तरफ लाखों फिक्स पगार और कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी बेजार, 7वें वेतन आयोग में ₹18000 मासिक होने के बावजूद फिक्स और कॉन्ट्रेक्ट पगार ₹5500 और ₹10000 क्यों?
22 साल का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 6ठा सवाल:
भाजपा की दोहरी मार
एक तरफ युवा बेरोजगार
दूसरी तरफ़ लाखों
फिक्स पगार और कांट्रैक्ट कर्मचारी बेज़ार
7वें वेतन आयोग में ₹18000 मासिक होने के बावजूद फिक्स और कांट्रैक्ट पगार ₹5500 और ₹10000 क्यों? pic.twitter.com/KngeBgLlVp
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 4, 2017