सोलन. सोलन नगर परिषद के जर्नल हाउस का आयोजन नगरपरिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्यता शहर में अवैध निमार्ण को लेकर नगर परिषद द्वारा बेकसूर लोगों को नोटिस थमाये जानेपर खूब हंगामा हुआ.
नगरपरिषद ने दूसरी व तीसरी मंजिल में रहने वाले लोगों को छठी मंजिल में रहने का नोटिस थमाया था जो कि बिलकुल भी न्याय संगत नहीं है. वही बैठक में लंबित पड़े हुए नक्शो को सर्वसम्मति से पास किया गया और हाउस ने नक्शो को ऑनलाइन पास करने पर सहमति जताई. जिससे अब नक्शे पास करवाने के लिए लोगों को नगरपरिषद के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बैठक में शहर में विकास कार्यो को और ज्यादा रफतर देने और शहर के सौन्दरीकण को लेकर भी चर्चा की गई.
नगरपरिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने कहा की यदि लोगों को गलत नोटिस जारी हुए है तो उन्हें अपना स्पस्टीकरण देना होगा. उन्होंने कहा कि कई बहुमंजिला भवन वर्ष 2000 से पहले के बने हुए है. जिन्हें नगरपरिषद द्वारा पास किया गया था. जो नए भवन गलत बनाये जा रहे है. नगरपरिषद उन भवन मालिकों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने का अधिकार है.
गौरतलब है कि प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सोलन शहर में अवैध निमार्णकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए नगर परिषद को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. नगर परिषद ने जिसके तहत छह मंजिल तक 164 लोगों को अवैध निमार्ण करने के नोटिस जारी किए थे. गलत नोटिस जारी करने से नगर परिषद सवालों के घेरे में खड़ी है.