शिमला. राजधानी शिमला के कंडा जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जिसके कारण जेल में खलबली मच गयी है. शिमला में यह कैदी जेल में बने बेकरी उत्पादों को बेचने का काम कर रहा था. सोमवार को मौका मिलते ही शिमला के पुराना बस अड्डा के पास से यह कैदी फरार हो गया है. फरार कैदी का नाम दर्शन कुमार है. यह कैदी कंडा जेल में हत्या की सजा काट रहा था. यह इन दिनों समरहिल और मॉल रोड पर जेल विभाग द्वारा संचालित केंटीन चला रहा था.
हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था
कैदी की फरारी को लेकर कंडा जेल के उप-अधीक्षक जगजीत चौधरी ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद कैदी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. कैदी शिमला शहर के ही कृष्णानगर का रहने वाला था. हत्या के जुर्म में यह सजा काट रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. इस बाबत सभी थानों को भी सूचित किया गया है.
कैदी की फोटो सभी थानों में भेजी गयी
यही नहीं कैदी की फोटो भी सभी थानों में भेज दी गयी है. ताकि आसानी से उसकी पहचान हो सके. गौर हो कि जेल विभाग द्वारा कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से बीते वर्ष शिमला में बेकरी शुरू की थी. इसमें अच्छे आचरण वाले कैदियों को जेल से बाहर कैंटीन में कार्य करने की छूट दी गई. इसी का फायदा उठाकर यह कैदी फरार हो गया है.