हमीरपुर (भोरंज). हमीरपुर भोरंज की ग्राम पंचायत करहा की छात्रा आईना वशिष्ठ सबसे कम उम्र में सीनियर नेशनल खेलने जा रही है. उसने शतरंज में बैस्ट परफॉर्मेंस देकर सबसे कम उम्र में यह मुकाम हासिल कर अपने जिला ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
शतरंज में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को मात देती हुई अब यह भोरंज की बेटी भुवनेश्वर में हिमाचल की तरफ से टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. गौर है कि पिछले साल मात्र 14 साल की उम्र में छात्रा ने अंडर 15 में स्टेट ट्रायल जोकि घुमारवीं में में भाग लिया था. वहां शतरंज के 7 मैच प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों के साथ हुए.
अपनी काबलियत का परिचय देते हुए आईना ने 5 मैच जीते थे तथा स्टेट ट्रायल में बैस्ट परफार्मैंस के आधार पर ही आईना का चयन नैशनल के लिए हुआ है. अतरू नैशनल खेलने आईना अहमदाबाद गई वहां भी आईना ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए शतरंज में बड़े.बड़ों के छक्के छुड़ा दिए और बैस्ट परफार्मैंस दी.
अहमदाबाद में आयोजित नैशनल शतरंज प्रतियोगिता में बैस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर अब इसका चयन सीनियर नैशनल के लिए हुआ है. अब भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता जोकि 8 से 14 फरवरी तक आयोजित होगीए जिसमें यह छात्रा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी.
उड़ान कार्यक्रम के तहत स्टेट चैम्पियन भी रह चुकी है
आईना 9वीं की छात्रा है तथा वह जिला के होली हार्ट पब्लिक स्कूल डिडवीं टिक्कर में पढ़ती है. खेलों के अलावा आईना मॉडलिंग और क्लासिकल डांस की भी मास्टर है. इससे पहले आईना वशिष्ठ उड़ान कार्यक्रम के तहत मॉडलिंग व डांसिंग में स्टेट की चैम्पियन भी रह चुकी है.