नई दिल्ली. देश के लिए स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाने वाली मनाली की आंचल ठाकुर के भाई हिमांशु ठाकुर को आखिरकार ईरान का वीजा मिल गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार रात करीब 2 बजे इस बात की पुष्टि हुई कि हिमांशु ठाकुर को ईरान का वीजा मिल जाने बारे सूचित किया.
मुख्यमंत्री और सांसद ने किया हस्तक्षेप:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा की ओर से यह मामला रविवार को पी.एम.ओ. में उठाया और वहां से विदेश मंत्रालय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ईरानी दूतावास में संपर्क कर जर्मनी में फंसे आंचल ठाकुर के सगे भाई हिमांशु ठाकुर को वीजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की.

पूरा मामला
साहसिक खेल स्कीईंग के जुनून में शनिवार को सात समुंद्र पार जर्मनी में देश के लिए हिमाचली खिलाड़ी हिमांशु ठाकुर उस समय बड़ी दुविधा में फंस गया था, जब जर्मनी से ईरान को उड़ान भरने से पहले उसे ईरान का वीजा नहीं दिया गया.
इधर, सोमवार को आंचल ठाकुर के भाई हिमांशु ठाकुर को ईरान पहुंचना था. जहां उनकी विंटर ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग आखिरी रेस है, लेकिन ईरान ने आखिरी मौके पर हिमांशु को वीजा देने से इंकार कर दिया. जिससे वह जर्मनी से ईरान को अपनी उड़ान नहीं भर पा रहा था.
शनिवार रात को स्कीअर आंचल ठाकुर के भाई हिमांशु ठाकुर ने अपने ट्वीटर अकांऊट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर से मामले में हस्ताक्षेप की गुहार लगाई, लेकिन रविवार को अवकाश के चलते उनके ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया न आने पर यह मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया गया, तो वहां से ईरानी दूतावास में यह मामला उठाया गया. इसके बाद रात दो बजे इस बात की पुष्टि हुई कि हिमांशु को वीजा दे दिया गया है.