हमीरपुर: शहर मे अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को सहन करना पड़ रहा है. अतिक्रमण के कारण लोगो को सड़क पर आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. जिसके तहत आगामी दो तीन-दिनों के भीतर मुहीम चलाकर सामान जब्त किया जाएगा.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि बाजार में दुकानो के बाहर सामान रखने वालों के ऊपर प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा और उनके चालान भी काटे जाएंगे. उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपनी दुकानों के बाहर से सामान को हटा ले नहीं तो विभाग सख्त कार्यवाही करेगा.
देखने में आया है कि अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों तक तो अतिक्रमणकारी अपनी हद में रहते हैं. लेकिन बाद में फिर स्थिति जस की तस हो जाती है.