नई दिल्ली. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के 20 लड़ाकू विमानों का अभ्यास किया गया. जिसमे कई विमानों ने टचडाउन अभ्यास किया. इस अभ्यास में सबसे पहले सी-130 जे हरक्यूलिस ने लैंंड कर इतिहास रचा. हरक्यूलिस दुनिया के सबसे बड़े सैन्य मालवाहक विमानों में एक है और यह पहली बार हुआ है जब किसी मालवाहक विमान को एक्सप्रेस-वे पर उतारा गया हो. इसके बाद सुखोई 30 ने भी टचडाउन अभ्यास किया.
वहीं मिराज 2000 ने भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टचडाउन कर अपना दमखम दिखाया. मिराज करगिल युद्ध का हीरो रहा है. इसके साथ ही आपातकालीन लैडिंग का भी अभ्यास किया गया.
बात करें 3 जगुआर लड़ाकू विमान की तो इसने एक्सप्रेस वे पर टचडाउन का अभ्यास किया. वहीं युद्ध जैसे इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए. अभ्यास स्थान पर लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गयी है. ड्रोन कैमरे से एक्सप्रेस वे पर को निगरानी रखी जा रही है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को मंगलवार दोपहर 12 बजे से आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया है और दोपहर 2 बजे के बाद एक्सप्रेस को आम लोगों के आने-जाने के लिए खोला जायेगा.
मालूम हो, पिछले साल भी वायुसेना के आठ लड़ाकू विमानों ने इसी जगह एक्सप्रेस-वे पर और 2015 में मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभ्यास किया था.