नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की पिता की कार से महिला टकरा गई. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.
दुर्घटना के बाद कोल्हापुर पुलिस ने अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. खबरों के मुताबिक मधुकर रहाणे सुबह तकरीबन 4 बजे अपनी हुंडई आई 20 कार से परिवार के साथ कोंकण जा रहे थे. नेशनल हाइवे 4 पर उन्होंने आशा ताई काम्बले नाम की 65 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी.
हादसे के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304(लापरवाही से मौत) और धारा 279(लापरवाही से गाड़ी चलाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.