नई दिल्ली: कांग्रेस ने चांदनी चौक के पूर्व विधायक और पूर्व डूसू अध्यक्ष अलका लांबा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लांबा नेटा डिसूजा की जगह लेंगी.
वहीं, दिल्ली के ही वरुण चौधरी को एनएसयूआई की कमान सौंप दी गई है. यह दोनों नियुक्तियां कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटी में दिल्ली के लगातार बढ़ते दबदबे की ओर ही संकेत दे रही है.
अजय माकन कुछ दिन पहले ही बने थे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को कुछ ही दिन पहले आलाकमान ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के निर्वाचित सदस्यों में भी वह शामिल हैं.
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को हाल ही में पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. वह भी सीडब्ल्यूसी के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. दिल्ली से मनीष चतरथ को भी सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य रखा गया है.
पिछले साल CWC में अलका को पहली बार मिली थी जगह
यही नहीं, अगस्त में जब सीडब्ल्यूसी का पुनर्गठन किया गया था तो अलका लांबा को भी विशेष आमंत्रित सदस्य रखा गया था. अब अलका को महिला कांग्रेस की कमान भी सौंप दी गई है.
अपने मीडिया पोस्ट में अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कानूनी और संविधान द्वारा महिलाओं को दिए गए बराबरी के अधिकारों को पंक्ति में खड़ी अंतिम महिला तक सही मायने में पहुंचाकर उनकी भागेदारी और सशक्तीकरण का रास्ता प्रशस्त करेगी.