बिलासपुर. पीने के पानी को हमेशा उबालकर ही पीएं ओर खाद्य पदार्थों को भी हमेशा ढक कर रखें ताकि विभिन्न जलजनित रोगों से बचा जा सके. यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे है.
प्रचार अभियान के दौरान ग्राम पंचायत ताम्बड़ी के आंगबाडी केन्द्र व कोसरियां पंचायत भवन तथा ग्राम पंचायत बाडी मझेंडवा के आंगनबाडी केन्द्र और ग्राम पंचायत बधा घाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती ने दी.
उन्होने बताया कि कलाकारों द्वारा लोकगीतों, लघु नाटकों और समूह गानों की विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को स्वस्थ्य स्वास्थ्य व विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरुक किया जा रहा है. लोगों को पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरुक किया. उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि पीलिया होने का मुख्य कारण दूषित जल एवं दूषित पदार्थों का सेवन करने से होता हैं.
उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि बेहतर साफ सफाई और खाद्य सुरक्षा पीलिया से बचाव के सबसे प्रभावशाली तरीके हैं। कलाकारों ने नूकड नाटक समुहगान व लोक नृत्यों की. विभिन्न प्रस्तुतियां दे कर लोगों का मनोरंजन किया तथा बताया कि गले सड़े या कटे फल ओर सब्जियों का प्रयोग न करें. स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें तथा बीमारी की हालात में पूर्ण रूप से आराम करें व चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करे.
प्रचार की इसी कड़ी में रविवार को जडडु बाजार व महिला मंडल भवन गाह-गोटी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत ताम्बडी सपना ठाकुर, आंगनबाडी कार्यकर्ता निर्मला देवी, आशा वर्कर, हैल्थ वर्कर के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.