नई दिल्ली. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने कहा है कि भारत अगले साल के अंत तक World’s Third-Largest Economy बनकर उभरेगा। वे गुजरात के गांधीनगर जिले के अपने गृह नगर मांसा में 267 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में Global Leader बनाना है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारत ने आर्थिक, तकनीकी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।
सोमनााथ मंदिर आत्मसम्मान का प्रतीक
इस अवसर पर गृह मंत्री ने Somnath Temple को देश की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे वर्ष Somnath Swabhiman Parva मनाएगी, ताकि मंदिर के हजारों साल पुराने गौरवशाली इतिहास को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके और यह विरासत आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे।
खेलों का नया ग्लोबल हब बन रहा अहमदाबाद
अमित शाह ने कहा कि Ahmedabad तेजी से एक Global Sports Hub के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में 2036 Olympic Games की मेजबानी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से मांसा में बने नए Sports Complex का पूरा लाभ उठाने की अपील की।
बायोटेक्नोलॉजी में भारत की बड़ी छलांग
एक अन्य कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि भारत ने Biotechnology Sector में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। गांधीनगर में Gujarat Biotechnology Research Centre के BSL-4 Biocontainment Facility का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि
2014 में भारत की Bio Economy जहां 10 अरब अमेरिकी डॉलर की थी, वहीं 2024 के अंत तक यह बढ़कर 166 अरब अमेरिकी डॉलर हो चुकी है।
